संसद के मॉनसून सत्र में आजमगढ़ के नए सांसद निरहुआ ने ली शपथ | Dinesh Lal Yadav

2022-07-19 6


#Parliament #MonsoonSeason #MPDineshLalYadav


संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन सोनवार को नए सांसदों ने शपथ ली। आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने बतौर लोकसभा सदस्य की शपथ ली। शपथ लेने पहुंचे तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी भी खुश नजर आए। शपथ के आखिर में निरहुआ ने जय भारत, जय भोजपुरी का उद्घोष किया और लोकसभा स्पीकर के पैर छुए।